छत्तीसगढ़सूरजपुर जिला

सूरजपुर : समुदाय आधारित संवहनीय कृषि का जिले में महिला किसानों के माध्यम से हो रहा विस्तार

कलेक्टर – रणबीर शर्मा के निर्देषन में जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान“ के तहत् विकासखड ओडगी में समुदाय आधारित संवहनीय कृषि के माध्यम से महिला किसानों के द्वारा जैविका पद्वति के माध्यम से विकास खण्ड के 80 गावों में फसलोत्पादन का कार्य किया जा रहा था, जिसमें प्रगति लाते हुए राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस कार्य हेतु विकासखण्ड ओड़गी के 10 गावों में तथा विकासखण्ड सूरजपुर एवं भैयाथान के 30-30 गावों में समुदाय आधारित संवहनीय कृषि के माध्यम से जैविक पद्वति को बढावा देने तथा महिला किसानों के कृषि कार्यों पर होने वाले व्यय को कम करने के उददेश्य से विस्तार करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी क्रम में “ बिहान ” योजना के द्वारा विकासखण्ड सूरजपुर में 30 गावों हेतु प्रत्येक गांव से 1 कृषि मित्र एवं 1 पशु सखी का चयन किया गया है, इसी प्रकार विकास खण्ड भैयाथान हेतु भी प्रत्येक गांव से 1 कृषि मित्र एवं 1 पशु सखी का चयन किया जा कर दिनांक 26 जून को सूरजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत केशवनगर के गौठान में तथा दिनांक 29 जून को विकास खण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत सुंदरपुर में बलरामपुर जिले से आये सीएमएसए सीआरपी के माध्यम से कृषि मित्रों एवं पशु सखीयों को बीजोपचार करने के विभिन्न तरीको को बताया गया जिससे उन्नत किस्म की बीज तैयार कर धान का फसल लगाया जा कर अधिक से अधिक पैदावार प्राप्त किया जा सके साथ ही जैविक खेती में किसी भी प्रकार की रासायनिक चीजो यथा खाद किटनाशक आदि को पूर्णतः प्रतिबंधित कर जीवामृत , घन जीवामृत नीमास्त्र , ब्रम्हास्त्र जैसे जैविक खाद व किटनाशक दवाईयों को स्थानीय रूप से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर बनाने की विधि का भी जीवंत प्रस्तुतीकरण किया गया उपस्थित महिलाओं के द्वारा पूरी रूचि के साथ जीवंत प्रस्तुतीकरण का लाभ लेते हुए भविष्य लाभ में अपने-अपने गांव में इस वर्ष 100-100 महिला किसानो को भी लाभ दिलाने हेतु प्रतिबद्वता जाहिर की गई।

उपरोक्त कृषि मित्रों एवं पशु सखियों को समुदाय आधारित संवहनीय कृषि जैविक पद्वति से करने की अवधारणा का प्रदर्शन के साथ ही मचान के माध्यम से भी खेती किये जाने की विधि का भी जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर बताया गया। इस ओरियेन्टेशन में बिहान के जिला मिशन प्रबंधक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा संबंधित विकासखण्डों के विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक यंग प्रोफेशनल सहित अन्य अमला भी उपस्थित रहें।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button