छत्तीसगढ़धमतरी जिला

धमतरी : निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने कलेक्टर जे.पी.मौर्य ने दिया जोर : विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में

जिले में कहीं भी विद्युत अवरोध लाइन ट्रिपिंग की वजह से ना हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने दिए हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में विद्युत अमले को हिदायत दी कि हम सब शासकीय सेवक हैं इसलिए हितग्राहियों से अच्छे से व्यवहार करें, भले उनका काम नियमतः कर सकते हैं अथवा नहीं मगर लहजा सही रखें। उन्होंने जनशिकायत के निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने आज सुबह 11 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष  में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग की अधोसंरचना, मानव संसाधन सहित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान कुरूद संभाग में मानव संसाधन और अधोसंरचना पर्याप्त होने पर संतोष जताते हुए उसे आगे भी बरकरार रखने के अलावा निर्देशित किया कि धमतरी संभाग में अधोसंरचना और मानव संसाधन का गेप एनालिसिस कर उच्च कार्यालय को पत्र भेजें। बैठक में कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी कि किसी भी सूरत में घरेलू विद्युत आपूर्ति अनावश्यक बाधित ना हो।इसके साथ ही क्षेत्र का सतत दौरा करते रहने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। कार्यपालन अभियंता विद्युत संभाग धमतरी श्री किंडो ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर इसे जल्द से जल्द ठीक करने का हरसंभव प्रयास रहता है। कलेक्टर ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि यदि किसी कारणवश ट्रांसफार्मर बदलने में 24 घंटे से अधिक वक्त लग रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल उन्हें दी जाए।

इस मौके पर कलेक्टर ने घरेलू कनेक्शन और कृषि पंप विद्युतीकरण के लंबित आवेदनों की जानकारी ली। बताया गया कि घरेलू कनेक्शन के आवेदन लंबित नहीं है, जबकि कृषि पंप विद्युतीकरण के 301 के लक्ष्य के विरूद्ध 1187 आवेदन मिले हैं, जिसे फरवरी माह तक पूरा कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने लक्ष्य के विरुद्ध मिले 1187 आवेदनों की संख्या को देखते हुए लक्ष्य बढ़ाने के लिए उच्च कार्यालय को पत्र भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने क्षतिग्रस्त पोल को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा यदि कहीं पोल टेढ़े-मेढे हैं तो उन्हें भी ठीक करने पर कलेक्टर ने बल दिया। बारिश के मौसम को देखते हुए विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने अगर कहीं जरूरी है तो पेड़-पौधों की कटाई कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर बताया गया कि जिले में दो संभाग धमतरी और कुरूद  के अन्तर्गत आठ उप संभाग धमतरी जोन, धमतरी ग्रामीण, अर्जुनी, बेलरगांव, नगरी, कुरूद भखारा, मगरलोड हैं ।  मौके पर उपकेंद्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के कुरूद ब्लॉक में थुहा-बंगोली में एक 400/220 के वी उपकेंद्र, पांच 132/33 के वी उपकेंद्र, 33/11 के 52 उपकेंद्र हैं। इसी तरह वितरण ट्रांसफार्मर जिले में कुल 7362 हैं। कलेक्टर ने बैठक के अंत में विभागीय अमले को बारिश के मौसम को देखते हुए पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए जिससे विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने में सुविधा हो। बैठक में जिले के दोनों संभाग के विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।    

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button