मध्य प्रदेश

चाचौड़ा में नाबालिग का अपहरण फिर गैंगरेप , ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव,विधायक धरने पर बैठे

गुना
 

चाचौड़ा में नाबालिग छात्रा का अपहरण और सामूहिक दुष्कृत्य के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक ओर क्षेत्रवासियों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराधियों के बुलंद हौसलों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बाजार बंद रखा, वहीं दूसरी तरफ थाने का भी घेराव किया। इधर, क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने इस घटना के विरोध में बीनागंज चौराहा पर धरना दे दिया। खास बात यह कि इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीना भी शामिल रहीं। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय विधायक सिंह ने उक्त वारदात में नौ आरोपित बताए हैं। जिसमें चार की गिरफ्तारी के साथ ही पांच अन्य आरोपितों को भी पकड़ने की मांग की। साथ ही अपराधियों के मकानों पर मुख्यमंत्री की मंशानुसार बुलडोजर चलाने को कहा। इस दौरान प्रभारी एसपी विनोदकुमार सिंह भी चांचौड़ा पहुंच गए, जिन्होंने जनप्रतिनिधियों और जनता को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

इधर, विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा इस संदर्भ में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्‍हें ज्ञापन सौंपने की बात भी कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित छात्रा के बयान लिए हैं, जिसमें पांच लोगों द्वारा दुष्कृत्य करने की बात कही है। इसी आधार पर अपहरण और दुष्कृत्य के साथ ही पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी निजी स्कूल में पढ़ती है, जो शुक्रवार सुबह 10 बजे स्कूल गई थी। लेकिन जब बच्ची देर तक घर नहीं पहुंची, तो स्कूल में पता किया गया। तब मालूम चला कि आज तो कक्षाएं लगी ही नहीं, क्योंकि बच्चे न आने से छुट्टी कर दी गई थी। इसके बाद बच्ची की तलाश शुरू की गई, तो रात करीब आठ बजे बच्ची एक सूने मकान में बेहोशी की हालत में मिली। इस कमरे की बाहर से कुंदी भी बंद थी। इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद रात में ही बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल बच्ची का उपचार जारी है।

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए अपहरणकर्ताओं में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के पिता की शिकायत पर 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पीड़िता के बयान के लेने के लिए जिला अस्पताल में पुलिस तैनात है। फिलहाल, नाबालिग की हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले 14 अक्टूबर को भी चांचौड़ा मार्ग पर 11 वर्षीय छात्रा का इसी तरह अपहरण करने का प्रयास किया गया था। हालांकि, इस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button