कोरिया जिलाछत्तीसगढ़

कोरिया  : स्वास्थ्य सुविधा में बढ़ोतरीरू सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र सोनहत में सोनोग्राफी की सुविधा शुरू, सुदूर ग्रामीण वनांचलों से पहुंची 40 गर्भवती माताओं को मिला निःशुल्क लाभ

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएंजिला चिकित्सालय में अब निश्चेतना विशेषज्ञ की पदस्थापना, सुरक्षित प्रसव सुविधाओं में वृद्धि कोरिया छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के निरंतर विस्तार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के ग्रामीण अंचल सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में भी अब सोनोग्राफी की सुविधा शुरू हो चुकी है। इससे गर्भवती माताओं को विशेष लाभ मिला है। गर्भधारण के दौरान एवं प्रसव से पूर्व माताओं एवं होने वाले शिशु की आवश्यक देखभाल में सोनोग्राफी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ग्रामीण वनांचल क्षेत्र में इस सुविधा के शुरू होने से इलाज एवं टेस्ट के महंगे खर्च से आम जन राहत मिल रही है। सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी की सुविधा इस माह के 18 फरवरी से शुरू हुई है और बेहद कम अवधि में ही 40 से ज्यादा माताओं को इसका लाभ मिला है। सोनोग्राफी हेतु यहां दूरस्थ वनांचल क्षेत्र रामगढ़, देवतीडांड, कदना, रावतसरई, बलार्ड एवं अन्य ग्रामों के मरीज पहुंच रहें हैं। विकासखण्ड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रेष्ठ ने बताया कि सोनोग्राफी मशीन स्थापित होने के बाद स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन लगभग 5 से  7 मरीजों को सोनोग्राफी सुविधा प्राप्त हो रही है। यहां अब तक कुल 53 सोनोग्राफी किए गए हैं, जिसमें 40 गर्भवती माताओं की निःशुल्क तथा 13 अन्य बीमारियों के मरीजों को 300 रुपए शुल्क के साथ सोनोग्राफी की सुविधा मिली। उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओं में गर्भस्थ शिशु की आवश्यक देखभाल हेतु सोनोग्राफी अत्यंत आवश्यक है, इसी प्रकार पेट सम्बन्धित अन्य समस्याओं में भी इलाज के लिए सोनोग्राफी किया जाता है। यहां सोनोग्राफी की सुविधा शुरू होने से लोगों के समय की बचत हुई है और दूसरी जगह आने-जाने की चिंता से राहत मिली है। सोनोग्राफी हेतु वर्तमान में यहां 2 चिकित्सक के साथ सहायता के लिए 01 हेल्प डेस्क मितानिन तथा 01 नर्स उपलब्ध हैं। 

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button