मध्य प्रदेश

इंदौर से खंडवा जा रही बस भेरू घाट के पास पलटी, 2 की मौत, 35 यात्री घायल

इंदौर। इंदौर से खंडवा के लिए जा रही बस सिमरोल के समीप भेरू घाट के पास हादसे का शिकार हो गई। घटना के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 35 यात्रियों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह नीचे जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। इन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल ले जाया गया है।

रविवार दोपहर इंदौर से खंडवा के लिए जा रही एक बस बाई गांव के भैरव घाट के पास पलट कर खाई में गिर गई। हादसा के वक्त चालक बस को ढलान से उतार रहा था, तभी बस अनियंत्रित हो गई और वह खाई में गिर पड़ी। बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस पलटने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। उन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया हैै। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सिमरोल पुलिस पहुंची। उनके आने से पहले ही ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया था। हादसे के बाद भैरव घाट पर जाम लग गया और राहत कार्य मे भी थोड़ परेशानी पेश आई।

निर्माण के बीच चल रहा ट्रैफिक

इंदौर-खंडवा रोड को फोरलेन किया जा रहा है। घाट सेक्शन में भी निर्माण चल रहा है। निर्माण के बीच ही रोज भारी वाहनों को ट्रैफिक भी वहां से गुजरता है। इस कारण हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है। एक माह पहले भी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके अलावा तीन माह पहले दो बसों की टक्कर मेें एक यात्री की मौत हो गई थी।

यात्री बोले-बस का शॉफ्ट टूट गया, ड्राइवरों ने पी रखी थी शराब

बस में सवार यात्री सुनील मालाकार ने बताया कि बस जब सिमरोल भैरव घाट पर पहुंची तो उसका शॉफ्ट टूट गया। हमने ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा लेकिन उसने हमारी बात नहीं मानी। मैं और मेरे साथी राकेश मालाकार बस से कूद गए। दो ड्राइवर थे वे भी नीचे कूद गए। गाड़ी पलटने से यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बस में बच्चे भी सवार थे। हम दोनों घायलों को निकालकर ऊपर लेकर आए। इसमें 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। राकेश मालाकार ने बताया कि मैं इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से दोपहर 12.30 बजे खंडवा जाने के लिए बस में सवार हुआ था। बस के दोनों ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। ओवरटेक करने के दौरान बस का शॉफ्ट टूट गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button