राजनांदगांव : संत शिरोमणि लाल दास साईं का जन्मदिन ऐतिहासिक मनाया जाएगा – मन्नू लाल मोटलानी

लाल सांई महाराज के जन्मदिन पर 30 को विविध आयोजन
साईं का जन्मदिन यादगार होगा, आम लंगर की व्यवस्था की गई है
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से समाज के प्रमुख आएंगे
राजनांदगांव। सिंधी समाज द्वारा गुरूदेव लाल सांई महाराज का जन्मदिन आगामी 30 मार्च को शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा।
राज्य सिंधी अकादमी बोर्ड के डायरेक्टर अशोक पंजवानी ने बताया कि आज लालबाग स्थित झंडा साहब में होली मिलन समारोह और सामाजिक बैठक का आयोजन संत लाल सांई महाराज की मौजूदगी में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 30 मार्च को संत लाल सांई महाराज का जन्मदिन शहर में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। गुरूदेव के जन्मदिन के अवसर पर 30 मार्च को शहर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर नगर भ्रमण किया जाएगा। इसके बाद शाम को झूलेलाल घाट पर बूढ़ासागर में आरती और पूजा-अर्चना की जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। इस अवसर पर राजा माखीजा, आशा जुमनानी, गिरधारी तलरेजा, अर्जुन वाधवानी, रमेश नारायणी, सलामत, चंदन रूचंदानी, नितिन बत्रा, मनोहर तोतवानी, हुंदराम मनकानी, घनश्याम वाधवानी, सुनिल लेखवानी, सूनज मनकानी, संदीप सहबानी, रवि तोतवानी, राहुल तोतवानी, देवल वाधवानी, पंकज जेठानी, धनराज सहबानी, नरेश तलरेजा आदि उपस्थित थे .