राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा ने दी धर्मेंद्र को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा के सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर समाज ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है. राजपूत समाज के लिए यह अपूरणीय क्षति है. छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा के समस्त पदाधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा के अध्यक्ष अजय सिंह परिहार ने कहा है कि धर्मेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन होने से समाज को गहरा आघात लगा है. वे समाज के सक्रिय युवा थे और समाज के हर गतिविधि में उनकी भागीदारी बनी रहती थी बता दें कि धर्मेंद्र सिंह छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा के संरक्षक जय नारायण सिंह के भतीजे थे. धर्मेंद्र सिंह के निधन पर श्री राष्ट्रीय करणी सेना ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है श्री राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह निश्चित तौर पर राजपूत समाज के लिए गहरा आघात है. छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा और श्री राष्ट्रीय करणी सेना के पदाधिकारी डॉक्टर रमेश भदोरिया, श्रीमती सुषमा सिंह, अर्चना सिंह परिहार, डॉ राहुल भदोरिया, गोल्डी, भदौरिया कपिल सिंह चौहान, अजय कुशवाहा, डॉक्टर सूर्य बाला सिंह, संजय सिंह राजपूत आदि ने श्री सिंह को सादर श्रद्धांजलि दी है.