छत्तीसगढ़

अम्बिकापुर : प्रयास प्रवेश परीक्षा आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं

चयन होने पर होगी आवश्यकता

प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता नहीं है। परीक्षा में चयन होने पर मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डीपी नागेश ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट जमा नहीं करना है। प्रवेश परीक्षा में चयन  उपरांत ही मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। विद्यार्थी व पालक प्रवेश परीक्षा आवेदन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने में समय न गंवाएं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु संपर्क नंबर भी जारी किया गया है।  
इन नंबरों पर कर सकते है संपर्क- सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अम्बिकापुर 8120894558, प्रशासकीय अधिकारी प्रयास विद्यालय अम्बिकापुर 8959738343, मंडल संयोजक बतौली 8225980743, मंडल संयोजक लखनपुर 9753946553, मंडल संयोजक अंबिकापुर 9009627222, मंडल संयोजक लुण्ड्रा 7999 566767, मंडल संयोजक उदयपुर 9406130942, मंडल संयोजक सीतापुर 7240825482 एवं मंडल संयोजक मैनपाट 8319546670 ।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button