छत्तीसगढ़धमतरी जिला

धमतरी : शिशु संरक्षण माह आज से : जिला अस्पताल में बच्चों को विटामिन ’ए’ की खुराक पिलाकर की गई अभियान की शुरूआत

जिले के छह माह से पांच साल तक के लगभग 61,812 बच्चों को दी जाएगी विटामिन ’ए’ की खुराकधमतरी 14 जुलाई 2020आज से आगामी 14 अगस्त तक प्रदेश सहित जिले में शिशु संरक्षण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला अस्पताल धमतरी के ओपीडी में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आदित्य सिन्हा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.बी.के.साहू एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह ने आज बच्चों को विटामिन ’ए’ का खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि यह अभियान 10 सत्रों में मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों में चलाया जाएगा। इसमें जिले की 1099 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 10795 मितानिन सहयोग करेंगे। 

   इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि धमतरी जिले के ग्राम, मजरा-टोला, स्लम, झुग्गी इत्यादि स्थानों को चिन्हांकित कर कार्य योजना अनुसार 06 माह से पांच साल तक के लगभग 61 हजार 812 बच्चों को विटामिन ’ए’ की खुराक दी जाएगी। साथ ही नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण भी इस दौरान किया जाएगा तथा कुपोषित बच्चों की पहचान कर जरूरी स्वास्थ्य सलाह, आयरन सिरप पिलाया जाएगा और कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजने का प्रयास किया जाएगा। कार्ययोजना के तहत निर्धारित तिथि अनुसार गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा पंचायत भवन में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने लोगों से अपील किया है कि शिशु संरक्षण माह के दौरान पांच साल तक के बच्चों को अपने नजदीक के शिशु संरक्षण बूथ तक ले जाएं तथा अन्य को भी प्रेरित करें।        

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button