छत्तीसगढ़जशपुर जिला

जशपुर:खाट पर बीमार महिला को लादकर चले 4 किलोमीटर, क्योंकि गांव में किसी ने सड़क ही नहीं बनवाई

जिले में बीते मंगलवार की रात कुछ ग्रामीण परिवार की महिला को खाट पर लादकर पैदल 4 किलोमीटर तक चलते रहे। गांव में स्ट्रीट लाइट तक नहीं थी। जंगली जानवरों का भी खतरा था, इसलिए हाथों में मशाल लिए यह सफर करते रहे। रात करीब दो बजे के बाद यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और महिला को यहां भर्ती करवाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह मामला बगीचा विकासखंड के तांबाकछार गांव का है।

महिला के साथ आए लोगों ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थी। बीती रात उसकी तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई। कोरोना का भी खतरा है। गांव को जिले के प्रमुख इलाके जोड़ने वाली सड़क इतनी जर्जर है कि इस पर पैदल चलने के सिवा कोई विकल्प नहीं हैं। इसलिए खाट पर लादकर महिला को लाया गया। रास्ते में रुक कर ग्रामीण महिला को पानी पिलाते रहे। थकने पर कुछ मिनट खाट काे कंधे से उतार दिया करते थे। फिर चल पड़ते। ग्राम पंचायत की ओर से लगातार सड़क और पुलिया की मांग की जा रही है मगर अब तक लोगों को सुविधा नहीं मिली।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button