क्या तारक मेहता में वापस लौट रही हैं दिशा वकानी?

नई दिल्ली । कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हाल ही में 12 साल पूरे हो गए हैं. इस शो ने लगातार दर्शकों को हंसाने में सफलता हासिल की है. अब जब लॉकडाउन के बाद फिर शो के नए एपिसोड्स देखने को मिल रहे हैं, तो दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लेकिन एक सवाल अभी भी सभी के मन में है- आखिर कब दिशा वकानी शो में वापसी करेंगी?
ये वो सवाल है जो पिछले दो साल से कई बार पूछा जा चुका है. शो के मेकर्स ने कई बार ऐसे हिंट भी दिए कि दिशा वापसी करने जा रही हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और दर्शकों के हाथ सिर्फ मासूसी लगी. अब तारक मेहता में रोशन का रोल प्ले करने वालीं जेनिफर ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में ऐसे हिंट दिए हैं जिससे ऐसे कयास लगने लगे हैं कि शायद शो को उनकी दया जल्द वापस मिलने वाली है.
जेनिफर ने इंटरव्यू में बताया है- मैं दिशा को काफी मिस करती हूं. लेकिन क्योंकि मैं भी कुछ सालों पहले तक उनकी जैसी ही परिस्थिति में थी, इसलिए सब समझ सकती हूं. उनकी बेटी इस समय प्राथमिकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि वे शो में जल्द वापस आएंगी. अच्छी बात ये भी है कि हम लगातार उनके टच में हैं. हम फोन पर बात करते रहते हैं. हमे समझना पड़ेगा कि परिवार की भी अपनी अहमियत होती है. वे शादी कर अपना परिवार शुरू करना चाहती थीं और अब जब ऐसा हो रहा है, तब हमे उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए.
अब मालूम हो कि इससे पहले भी ये कहा गया है कि दिशा वकानी शो में वापस आ रही हैं. कुछ समय पहले शा का एक ऐसा एपिसोड भी शूट किया गया था जिसमे दया को वीडियो कॉल के जरिए जेठालाल से बात करते हुए दिखाया गया था. लेकिन वो पल भी सिर्फ एक एपिसोड तक ही सीमित रहा और दर्शकों का इंतजार बढ़ता रहा. अब जेनिफर के बयान के बाद फैन्स की फिर उम्मीद बंध गई है.