एसीपी संकेत को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार, यू टर्न लेते वक्त हुआ था हादसा

नई दिल्ली -रजोकरी फ्लाईओवर के पास एसीपी संकेत कौशिक को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक का नाम अमित बताया जा रहा है। अमित मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। जिस कार से टक्कर मारी गई वह टाटा 407 नागल देवत में रहने वाले एक व्यक्ति की है। आरोपी महिपालपुर से रजोकरी की तरफ जा रहा था तब रजोकरी फ्लाईओवर से यू टर्न लेते वक्त उसने उसने एसीपी को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई।
दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंतकुंज साउथ इलाके में बीते शनिवार रात करीब 9.30 बजे रजोकरी फ्लाईओवर के पास ड्यूटी पर तैनात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एसीपी संकेत कौशिक को टाटा 407 ने कुचल दिया। उन्हें तत्काल एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया था जिसे आज गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन चालक की पहचान की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मूलत: अजेमर (राजस्थान) निवासी संकेत कौशिक (58) दक्षिण-पश्चिम जिले में एसीपी ट्रैफिक के तौर पर तैनात थे। बीते शनिवार की रात करीब 9.30 बजे वह रजोकरी फ्लाईओवर के पास यातायात व्यवस्था को संभाल रहे थे।
उनका स्टाफ भी साथ में था। इसी दौरान वह सर्विस रोड से मेन रोड की ओर बढ़े तभी गुरुग्राम की ओर से आए तेज रफ्तार टाटा-407 ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर मौजूद स्टाफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल एसीपी को एम्स ट्रामा सेंटर ले गए। वहां, डॉक्टरों ने एसीपी को मृत घोषित कर दिया। उधर, वारदात के बाद बजाए चालक वाहन को रोकने की बजाय मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम ब्रांच की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया था। वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस मौके पर मौजूद स्टाफ से पूछताछ कर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।