राजनांदगांव शहर सहित जिले में आज 7 मरीज मिले

राजनांदगांव। जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ाते ही जा रहे है। शुक्रवार को जिले भर मे 24 नए मरीज मिले थे । आईटीबीपी के 21 जवान सहित 3 पुलिस कर्मी भी इस महामारी की चपेट में आ चुके है।
वही आज शनिवार को दोपहर तक 7 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई है जिसमे से 4 चौखडिया पारा 1 खैरागढ़ 1 डोगरगढ 1 आईटीबीपी छुरिया के है जिन्हें पेन्ड्री कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
जवानों के लगाता संक्रमण मिलने के चलते अब स्वास्थ्य विभाग ने इनके इलाज के लिए सोमनी में अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है अगले 3 दिनों में यह सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद यही बिना लक्षण वाले जवानों का इलाज किया जाएगा।