छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

Rajnandgaon : कांकेतरा (बोरी) में 5 नवम्बर को मड़ई…

उपरवाह . समीपस्थ ग्राम कांकेतरा (बोरी) में 5 नवम्बर (बुधवार) को पुन्नी के दिन मड़ई मेला आयोजित किया जाएगा। आयोजक समिति और ग्रामवासियों के सहयोग से रात में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकधारा (रायपुर) की प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम की जानकारी मुरली साहू ने दी। बताया कि हर साल परंपरा को कायम रखे हुए हैं। इस मेले में स्थानीय के साथ ही आसपास के ग्रामीण भी शामिल होते हैं। उत्साह नजर आता है।