छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : लाइसेंस के साथ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का पंजीयन…

राजनांदगांव . राज्योत्सव 2025 का आयोजन 2, 3 और 4 नवम्बर को सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय म्युनिसिपल स्कूल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन के दौरान विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी नागरिकों को दी जा रही है। इस अवसर पर परिवहन विभाग ने विशेष पहल करते हुए लर्निंग लाइसेंस और हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट के संबंध में सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है।

जिले के नागरिक अपने वाहन से जुड़ी आवश्यक कार्यवाही, जैसे लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना या हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट का आवेदन करना, इस स्टॉल पर जाकर करा सकते हैं। यह कदम नागरिकों के लिए एक सुलभ और सुविधाजनक तरीका है, जिससे वे राज्योत्सव के दौरान ही अपने परिवहन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य पूरी कर सकेंगे। परिवहन विभाग का यह प्रयास राजनांदगांव के नागरिकों को अधिक सुविधा और सरलता प्रदान करने के साथ-साथ शासन की योजनाओं की प्रभावी जानकारी भी देने का है।