छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

भाजपा विधायक प्रत्याशी गीताघासी साहू ने युवक युवतियों को गमछा पहनाकर किया सम्मानित

0 कबड्डी प्रतियोगिता मे शामिल हुई, खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

छुरिया खुज्जी  विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम हालेकोसा में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं नव मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रीमती गीता घासी साहू शामिल हुई। आयोजन समिति एवं ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि गीताघासी साहू को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए जोरदार स्वागत सम्मान किया और प्रतीक  चिन्ह भेटकर  सम्मानित किया। नव मतदाता युवक युवतियों को जिला पंचायत अध्यक्ष गीताघासी साहू ने भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।भाजपा प्रत्याशी गीताघासी  साहू ने  संबोधित करते हुए कहा कि  आप सभी की आशीर्वाद से जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष बनी और वर्तमान में भाजपा विधायक प्रत्याशी बनाया गया है जो कि समूचे इस क्षेत्र वासियों के आर्शीवाद स्वरूप आपके  प्रेम  का नतीजा है ।    अतः मुझे आप सभी की पुन: आशीर्वाद प्रदान करें ताकि मैं इस क्षेत्र के विकास कार्यो कराने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो ऐसी आशीर्वाद एवं अपेक्षा करते हुए समस्त आम जनता से अपने पक्ष में समर्थन मांगा।इस अवसर पर मनीष त्रिपाठी,संजय सिन्हा,दिनेश साहु, नैन सिंह पटेल, किरण साहू ,राजेश मोगरे, फूलचंद ठाकुर, प्रेमचंद साहू ,टेकराम साहू ,अनीता कुंजाम, नेतराम साहू, पहलाद साहू, देवसिंग तुमरेकी, गीता पटेल, भुनेश्वरी पटेल, सतीश पटेल ,रूपेंद्र ठाकुर, उमेंद्र साहू, विजय यादव, झावेंद्र पटेल एवं बड़ी संख्या में ग्राम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

See also  टीको और दवाई की कमी के लिए मोदी के गलत फैसले जिम्मेदार- क्रांति बंजारे

Related Articles

Back to top button