बेमेतरा : कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

देश एवं प्रदेश के साथ ही जिले में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिले के शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों व संस्थाओं में एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी – कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। कलेक्टर द्वारा दिलाई गई शपथ को अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोहराया।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्व्य डॉ अनिल बाजपेयी, सी एल मार्कण्डेय, एसडीएम एवं रिटर्निग ऑफिसर साजा विश्वास राव मस्के डिप्टी कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर धनंजय मरकाम, पिंकी राजस्व, कलेक्टोरेट, जनसंपर्क, खाद्य, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।