छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : होटल-ढाबों और चखना सेंटरों पर छापेमारी, 21 पर की गई कार्रवाई
राजनांदगांव पुलिस टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित ढाबों, होटलों व चखना सेंटर्स में छापेमारी की है। जहां शराब पिलाने और बेचने वालों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक शनिवार रात अलग-अलग थानों की टीम ने छापेमारी की। जहां शराब पिलाने और बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है। टीम ने 21 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिन पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई हुई है। इसके अलावा सभी को भविष्य में शराब नहीं बेचने और परोसने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। बीते दिनों शहर में घूमने वाले संदेहियों को राउंडअप किया था। अब होटल ढाबों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।