CG : कॉस्मिक फाउंडेशन ने बांटे सैकड़ों कसोरे

रायपुर आज कॉस्मिक फाउंडेशन द्वारा कसोरे बाटने का कार्यक्रम इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 2 में आयोजित किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष उत्तम देवांगन ने अत्यंत ही सरल सहज तरीके से लोगो पक्षियों के दाना,पानी के प्रति जागरूक किया। साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन के समय सभी माताएं बहने बंधु और बच्चों में कसोरे के लिए उत्साह और गर्म जोशी का भाव स्पष्ट दिखाई दिया ,पृथ्वी पर महाविनाश का खतरा प्रतिपल प्रतिदिन मंडरा रहा है, पक्षियों के कम होने पर प्रतिपल हमारे आने वाली पीढ़ियों को पतन की और धकेल रहा है, हमारे प्रकृति में पक्षियों का बहु बड़ा योगदान रहा है ,इनका जीवन रुक गया तो मनुष्य उस महा प्रलय से दूर नहीं “अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत” वाली कहावत सिद्ध हो, उससे पहले कॉस्मिक फाउंडेशन समाज समूह परिवार जन-जन को जागृत कर इस अभियान को जारी रखना और प्रेरित करने को अग्रसर रहेगा, पक्षियों के प्रति जागरूकता अभियान अंतिम छोर तक जारी रहे, कॉस्मिक फाउंडेशन सदैव इस मार्ग पर निष्ठा और विश्वास के साथ अग्रसर रहें और पृथ्वी पर्यावरण के संरक्षण में पूर्ण योगदान शुद्ध आचरण और तन्मयता के साथ सदैव आगे बढ़ता रहे जिससे हमारा समाज, राष्ट्र और आने वाली नस्ल उत्तम स्वास्थ्य सफलता से फलीभूत एवं आयुष्मान हो, कॉस्मिक फाउंडेशन समाज के प्रति शिक्षा स्वास्थ्य के पटल पर भी नवीन ऊर्जा और चेतना का संचार करने के लिए अग्रसर है, ताकि समाज उत्थान और कल्याण के हर कार्य क्षेत्र में हम गंभीरता और पूर्ण ईमानदारी के साथ प्रेरणा एवं सेवा दे। डॉ हरिहर प्रसाद देवांगन ,वीरेंद्र सिंह,अनिल कुमार ,पूरन रावत , सत्यनारायण अवधिया,सेस अवधिया ,आदित्य साहू,योगेश गौतम जी का इस कार्यक्रम में सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *