CG : एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर का कैंसर रोग परामर्श क्लिनिक बिलासपुर में भी
रायपुर प्रदेश भर में उच्चतम गुणवत्ता के साथ किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल द्वारा 20 मार्च को बिलासपुर में कैंसर रोग परामर्श क्लीनिक आयोजित की जा रही है। इस क्लीनिक में एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ यशवंत कश्यप अपनी सेवाएं देंगे। इस ओपीडी का आयोजन बिलासपुर नेहरू नगर, मेन रोड में स्थित श्री मंगला हॉस्पिटल में प्रातः 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक किया जा रहा है । जिन मरीजों को मुंह में ना ठीक होने वाले छाले, स्तन कैंसर, पेट आंत का कैंसर, स्तन में गांठ होना, शरीर में गांठ होना और त्वचा के बाहर से महसूस होना, खून का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कीमोथेरपी, टारगेटेडथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, संबंधित या अन्य शिकायत को वे आज अग्रिम पंजीयन कर इस क्लीनिक का लाभ ले सकते हैं।