छत्तीसगढ़
CG : नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जगदलपुर के साकेत कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी सूचना परिजनों से मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि 20 मार्च को पीड़िता को शादी का झांसा देकर बोधघाट थाना क्षेत्र के साकेत कॉलोनी में रहने वाले आरोपी कन्हैया विश्वकर्मा अपने साथ भगा कर ले लग गया था। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के द्वारा टीम गठित करते हुए कार्यवाही करते हुए 2 घंटे के भीतर नाबालिग को आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।