CG : ट्रिपल सवारी बाइक दौड़ाई तो खैर नहीं, यातयात पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

बस्तर। में होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए इसके लिए पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई है। बस्तर पुलिस ने शहर के लोगों को सख्त हिदायत दी है कि, यदि कोई भी व्यक्ति मुखौटा पहनकर बाइकों में घुमा, हुड़दंग किया तो उसकी खैर नहीं। साथ ही तेज DJ में गाना बजाकर और बाइक में ट्रिपल सवारी बिठाकर यदि गलियों के चक्कर लगाते पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, होली पर्व को देखते हुए बस्तर जिले के ASP महेश्वर नाग ने जगदलपुर के जनप्रतिनिधियों और शहर के लोगों की बैठक ली। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मानने की अपील की है। ASP ने कहा कि, शहर में लगे लगभग 200 CCTV कैमरों से शहर की हर एक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही जो भी व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पाया गया तो उसपर तत्काल एक्शन लिया जाएगा।

तेज आवाज में DJ बजाया गया तो DJ जब्त किया जाएगा साथ ही ऑपरेटर पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। होली पर्व को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। शहर की गलियों में भी पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *