मध्य प्रदेश

पंचायत सचिव चौदह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सतना,
ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्य के बिल पास करने की एवरेज में रिश्वत की मन कर रहे पंचायत सचिव को लोकायुक्त युवा द्वारा 14000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पंचायत सचिव को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि गत दिनों राजाभैया ग्राम झरी जनपद मझगवां जिला सतना ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य कराए गए थे जिसका बिल भुगतान की एवज में राम सनेही शिवहरे पद -सचिव ग्राम पंचायत झरी अतिरिक्त प्रभार ब्रम्हीपुर जनपद मझगवा जिला सतना 14000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की जांच कराई गई तो शिकायत प्रमाणित पाई गई।

उक्त शिकायत के आधार पर  मेन रोड झरी बस स्टैंड उक्त पंचायत सचिव को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उक्त कार्रवाई यूपी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद उक्त पंचायत सचिव को जमानत परिहार कर दिया गया है। पंचायत सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया गया है।

 

See also  मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा के मानसून सत्र में जारी होगा बजट, तैयारी में जुटे विभाग

Related Articles

Back to top button