कवर्धा जिलाछत्तीसगढ़
CG : कवर्धा-रायपुर रोड पर बड़ा हादसा, युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा
कवर्धा। जिले से सड़क हादसे की एक खबर निकलकर सामने आ रहा है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पिपरिया थाना क्षेत्र में कवर्धा रायपुर रोड पर इंदौरी रगरा गांव के अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पिपरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों के कई मामले में लगातार सामने आते रहते हैं। इन सड़क हादसों में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो जाती है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।