CG : लाभांडी में डायरिया का कहर, फिर मिले दर्जनभर मरीज
रायपुर। आम तौर पर डायरिया का प्रकोप बरसात के मौसम में ज्यादा फैलता है, लेकिन इस बार डायरिया ने गर्मी में ही राजधानी रायपुर में दस्तक दे दी है। रायपुर के लभांडी इलाके से लगातार डायरिया के नए मरीज सामने आ रहे है। बीते कल ही रायपुर के लाभांडी इलाके से बड़ी संख्या में डायरिया के मरीज सामने आए थे। सभी मरीजों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जा गया है। वहीं अब फिर से नए मरीज मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के लाभांडी इलाके में डायरिया के 15 नए मरीज मिले हैं। इस इलाके के लोग गंदा पानी पीने के कारण लगातार बीमार पड़ रहे हैं। बीते कल भी इस इलाके में से बड़ी संख्या में डायरिया के मरीज सामने आए थे। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सभी मरीजों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं अचानक से डायरिया के मामले सामने आने के बाद पानी की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। पानी के सैंपल की रिपोर्ट आज आएगी।