रायपुर : 53 लाख कैश जब्त, चुनावी चेकिंग में पुलिस को मिली सफलता
रायपुर। चुनावी चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तीन दिन में 53खाख रूपए नगद जब्त किया है। कल रात मंदिर हसौद टोल नाका पास थाना पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान एक कार को चेक करने पर कार में नगद रकम मिली।कार सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कियाा गया। पुलिस ने पूरी नगदी छः लाख तीन हजार रूपए जप्त कर आगे की कार्यवाही के लिए निर्वाचन आयोग की कमेटी में भेजा।
इससे पहले भी गुरूवार को इसी टोल नाके पर पुलिस ने 6.78 लाख रूपए जब्त किए थे। कल कोतवाली पुलिल इलाके के अंबा देवी मंदिर सदर बाजार में चेकिंग प्वाइंट लगा वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी सवार युवक पुलिस को देख हड़बड़ा कर भागने लगा। इसे रोककर जब डिग्गी चैक किया तो उसमें करीब 40 लाख रूपए मिले। वह रकम के बारे में कोई पेपर पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने रकम जब्त कर लिया।