भोजशाला सर्वे का दूसरा दिन, टूरिस्ट के प्रवेश पर रोक

धार

भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वे का आज दूसरा दिन है। एएसआई की टीम सुबह-सुबह ही धार स्थित भोजशाला पहुंची है। इस टीम में दिल्ली और भोपाल के विशेषज्ञ शामिल हैं। एसआई के वकील हिमांशु जोशी, हिंदू पक्ष की ओर से आशीष गोयल और गोपाल शर्मा सर्वे टीम के साथ भोजशाला में हैं।

कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के समद खान भी भोजशाला पहुंचे हैं। परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। भोजशाला में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस क्षेत्र की निगरानी 60 कैमरों की मदद से की जा रही है। गौरतलब है कि एएसआई की टीम वर्षों से बंद पड़े कमरों को खोलकर जांच-पड़ताल कर रही है। पहले दिन के सर्वे में कई ऐसे चिन्ह मिले भोजशाला को हिन्दू मंदिर होने का प्रमाण दे रहे हैं। आज भी एएसआई की टीम कई कमरों को खोलेगी।

मजदूरों को तलाशी के बाद प्रवेश
धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एएसपी, सीएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ ही 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। 60 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर चौबीस घंटे नजर रखी जा रही है। कड़ी जांच के बाद ही टीम के साथ कार्य करने वालों को अंदर भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *