Rajnandgaon : होली की रात, मंदिरों में चोरी की वारदात ….
Rajnandgaon : होली की रात, मंदिरों में चोरी की वारदात
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के प्राचीन श्री जटाशंकर मन्दिर (शिवधाम पर्वत) में कल होली के दिन चोरों ने हाथ साफ कर दिया । उपरोक्त विषय पर जानकारी देते हुए श्री जटाशंकर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी दिनेश निषाद ने बताया कि लगातार मंदिरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। होली की रात के आड़ में श्री जटाशंकर मन्दिर के गर्भ गृह में भक्तों द्वारा शिवलिंग पर चढ़े तांबे के सर्प व पीतल की घण्टी, आरती की थाली व दानपेटी में रखे कुछ पैसे की चोरी हो गई है। पूर्व में भी इसी तरह से कमरे की ताला तोड़कर कर चोरी किया गया था। जिसकी शिकायत थाना प्रभारी को किया गया था।
बता दे की इसी तरह से कालकापारा स्टेशन मेन रोड स्थित शिव मंदिर में भी चोरी की गई है। यहाँ पर शिव जी की नाग, जलहरी एवं घंटियों को चोरी कर लिया गया है।