advertisement
छत्तीसगढ़दुर्ग जिला

CG : गर्म भट्टी में गिरा फैक्ट्री मजदूर, जलकर राख

भिलाई। दुर्ग के रसमढ़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बीती देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड की इस्पात फैक्ट्री है। यहां जलती हुई भट्टी में एक मजदूर गिर गया। इससे वो उसमें जिंदा जल गया। इस मौत के लिए कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने समझाईश देकर मामले को शांत कराया।

अंजोरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस कर्मचारी की मौत हुई है उसकी पहचान नाम जितेंद्र भुइंया पिता सुधी भुइंया (24 साल) निवासी अधारा थाना प्रतापपुर जिला कोतरा झारखंडा के रूप में हुई है। शिव प्रसाद गोयल की कंपनी जेडी इस्पात प्रा.लि. में बॉडी मैन के पद पर काम करता था।

मंगलवार रात 7-8 बजे के करीब काम करने के बाद अचानक फर्नेस में ब्लास्ट हुआ। इससे वो भागा और हड़बड़ाहट बगल से जलते हुए दूसरे फर्नेस में जा गिरा। जैसे ही वो फर्नेस में गिरा और उसके साथ ही उसे बचाते बगल स्थित फर्नेस का पिघला हुआ लोहा उस फर्नेस में गिर गया और कर्मचारी उसमें जिंदा जल गया। कर्मचारी की इस तरह दर्दनाक मौत के बाद वहां हंगामा मच गया।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button