राजनांदगांव : कलेक्टर ने ली आबकारी और पुलिस विभाग की बैठक
राजनांदगांव। राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिस में थानेवार शराब अनुवीक्षण दल का गठन किया है।
इसमें डोंगरगांव थाना प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी कुसुमलता जोल्हे और सदस्य आबकारी आरक्षक मिलाप मंडावी, घुमका थाना अंतर्गत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्रवण दास वैष्णव एवं दल सदस्य आबकारी आरक्षक ताम्रध्वज ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है।साथ ही राजनांदगांव थाना अंतर्गत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन और दल के सदस्य आबकारी आरक्षक आर्यन ठाकुर और आबकारी आरक्षक भेजराज बंजारे, चिचोला थाना अंतर्गत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक नेहा सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।
साथ ही दल सदस्य आबकारी उप निरीक्षक नागेश निषाद डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत दल प्रभारी आबकारी उप निरीक्षण उज्जवल सूत्रधर एवं दल सदस्य आबकारी आरक्षक लालसिंह राजपूत की ड्यूटी लगाई गई है।