कोरबा जिलाछत्तीसगढ़
CG : ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, हाथ-पैर नोचे
कोरबा। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में आने वाले लैंगी गांव से लगे जंगल में गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया है। ग्राम लैंगी निवासी मान सिंह जंगल की ओर गया था। जहां भालू ने उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों के इकट्ठा होते ही भालू मानसिंह को छोड़कर जंगल की ओर चला गया। मानसिंह को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से पसान पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पेंड्रा रेफर कर दिया। पेंड्रा में पदस्थ चिकित्सकों ने भी हाथ खड़ा कर दिए और घायल को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया।