advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

छुरिया: कांग्रेसियों के बहकावे न आए माताएं : संजय सिन्हा

छुरिया * भारतीय जनता पार्टी मंडल छुरिया के महामंत्री संजय कुमार सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में करारी हार से बौखलाई कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने मोदी के गारंटी अंतर्गत राज्य के विष्णु देव सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्रदेश के सभी पात्र महिलाओं को उनके खाते में 1000 रुपए अंतरण कर दिया गया है,हाल ही में लोकसभा चुनाव होना है,राजनांदगांव लोकसभा सीट से बी जे पी से संतोष पांडे और कांग्रेस से भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में है, सांसद रहते हुए श्री पांडे ने जिले मे केंद्रीय योजनाओं को लाकर जिले को अलग पहचान दिलाई है,इसमें से प्रमुख डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल लाइन, एक्सप्रेसवे,प्रसाद योजना अंतर्गत डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में निर्माण कार्य जारी है,दिव्यांगजनों के लिए खुतेरी मे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े करने में उनका योगदान रहा जो छत्तीसगढ़ के इकलौता होगा इन्ही सभी विकास कार्यों को देख कांग्रेसी हार के भय से घबराकर उनके कार्यकर्ता, पदाधिकारी गांव गांव जाकर भोले भाले ग्रामीण माताओं को इकट्ठा कर चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि वापस हो जायेगा या नही मिलेगा करके दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है । जनता जागरूक है कौन धोखे बाज है वो सब जानती है,मैं सभी माताओं व ग्रामीन जनों से निवेदन करता इनके बहकावे न आए ये मोदी की गारंटी है राशि प्रतिमाह आपके खाते में आता रहेगा,इसे कोई नहीं रोक पायेगा । शासन की योजनाओं की झूठी जानकारी देने व गुमराह करने वालों के खिलाफ सरकार कार्यवाही करने की तैयारी में है इसकी जानकारी अवश्य दे ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button