छत्तीसगढ़

CG : गांजा परिवहन करते ग्रामीण गिरफ्तार, ट्रेनी DSP ने दलबल के साथ की कार्रवाई

गरियाबंद। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र जिले में हो रहे अवैध रूप से गांजा, शराब व अन्य नशीले पदार्थों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए पुलिस कप्तान के द्वारा लगातार कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किए है।

उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर और एसडीओपी गोपाल वैश्य के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डी०एस०पी प्रवीण भारती थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। जिसमें आरोपी के कब्जे से गांजा और मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर प्लस बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य नारकोटिक एक्ट का घटित करने पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियान लगातार जारी रहेगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण भारती के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, प्रआर 261 लक्ष्मण चन्द्रवंशी, आर० 580 रिजवान कुरैशी, आर० 441 डिगेश्वर, आर० 558 अखिलेश वैष्णव, आर० 474 उमाशंकर साहू, आर० 784 टिकेश्वर यादव व स्पेशल टीम गरियाबंद की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी – सुन्दर दीवान पिता स्व हिच्छा राम दीवान उम्र 69 वर्ष साकिन बोडराबांधा थाना छुरा जिला गरियाबंद

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SQLSTATE[08004] [1040] Too many connections