CG : विश्व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए रेलकर्मी का हुआ चयन
बिलासपुर। विश्व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के खिलाड़ी हेमराज गुर्जर का चयन किया गया है। वे बेलग्रेड सर्बिया में शनिवार से शुरू हुई चैंपियनशिप में भाग लेने वहां पहुंच चुके हैं। गुर्जर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लेखा विभाग में जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं और वह क्रॉस कंट्री में राष्ट्रीय चैंपियन हैं।
विश्व क्रास कंट्री प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और अधिकारियों ने हेमराज गुर्जर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। महाप्रबंधक ने कहा है कि, इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी का भारतीय रेलवे की ओर से चयन होने से बिलासपुर रेलवे जोन गौरवान्वित हुआ है। यह अवसर रेलवे के अन्य खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्साहित कर रहा है।