राजनांदगांव: सरपंच पर लगा आरोप निराधार, प्रेसवार्ता में कहा ग्रामीणों ने

0 मामला ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी का

छुरिया – ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी के ग्रामीणों ने सरपंच पर लगे अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर प्रेसवार्ता में विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जितने भी आरोप सरपंच पर लगाए गए हैं वे सभी निराधार है । लोकसभा का चुनाव का बहिष्कार किए जाने की बात को भी गलत बताया है । और जो पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच चल रही है उस जांच में सही और गलत का फैसला हो जायेगा ।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी के सरपंच हेमसिंह के खिलाफ उपसरपंच सुंदरी बाई सहित अन्य ग्रामीणों ने पंचायत के निर्माण कार्यों में अनियमितता एवं गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए इसकी जांच की मांग की थी । उपसरपंच की शिकायत पर जांच टीम गठित की गई थी । जांच में विलंब होते देख उपसरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रेसवार्ता कर एक सप्ताह के भीतर जांच कार्यवाही नहीं होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार किए जाने की चेतावनी दी थी । अब इधर सरपंच पक्ष की ओर से भी ग्रामीणों का दूसरा पक्ष जिसमें रोहित राम पडोटी ग्राम पटेल, मोतीराम साहू ग्राम प्रमुख, मालिक राम निर्मलकर, राजेश यादव, नंदकुमार उइके,ने प्रेसवार्ता कर कहा कि उपसरपंच एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा जो भी आरोप सरपंच हेमसिंह निर्मलकर पर लगाया गया है वह गलत है । उन्होंने कहा कि पंचायत के प्रस्ताव एवं ग्रामीणों की मांग पर मुक्तिधाम के समीप आवागमन मार्ग पर पुलिया का निर्माण किया गया है, इसके साथ ही 14 वें एवं 15 वें वित्त की राशि का पंचायत के प्रस्ताव से ही विकास कार्यों में लगाया गया है । वहीं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने की बात को भी गलत ठहराते हुए इसे सरपंच के खिलाफ षडयंत्र बताया है। और जो जांच कार्यवाही चल रही है उसका वे सम्मान करते हैं । जांच में सच और झूठ का फर्दाफाश हो जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *