राजनांदगांव : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये निगम की स्वच्छता दीदीयॉ एवं सामुदायिक संगठक सत्प्रतिशत मतदान कराने कसी कमर

कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रांे में घर घर जाकर मतदान करने कर रही है अपील

26 अपै्रल को मतदान करने शपथ पत्र भरा, दे रही संदेश

राजनांदगांव 22 अपै्रल। लोकसभा निर्वाचन के लिये नागरिकों को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने 26 अपै्रल को मतदान केन्द्र में पहुॅचकर मतदान करने निगम की स्वच्छता दीदीया एवं राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन की सामुदायिक संगठक व महिला समूह घर घर जाकर संदेश दे रही है। निगम की स्वच्छता दीदी एवं सामुदायिक संगठक राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र के कम मतदान वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन घर घर पहुॅचकर नागरिकों को मतदान करने शपथ पत्र भराकर प्रेरित कर रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन मंे लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, इसी कडी में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में निगम की स्वच्छता दीदी एवं सामुदायिक संगठक कम मतदान वाले क्षेत्रों में सत्प्रतिशत मतदान कराने कमान संभाली है।
मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि विधानसभा में निगम सीमाक्षेत्र के कम मतदान वाले लगभग क्षेत्रों ममता नगर, तुलसीपुर, वर्धमान नगर, स्टेशन पारा, रेल्वे कालोनी, टाका पारा, शंकरपुर, मुदलियार कालोनी, बल्देवबाग, न्यू सिविल लाईन, महेन्द्र नगर, प्रताप नगर, कलार पारा, हमाल पारा, गोल बाजार, जूनी हटरी, दीवान पारा, सोनार पारा, ब्राम्हण पारा, गौशाला पारा, ठेठवार पारा, हीरामोती लाईन, बासपाई पारा, चौखडिया पारा, ठेठवार पारा, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, सदर बाजार, गंज लाईन, कैलाश नगर, केशर नगर कंचन बाग आदि क्षेत्रों में जहॉ एक ओर स्वच्छता दीदीयॉ कचरा संग्रहण के साथ साथ 26 अपै्रल को सत्प्रतिशत मतदान करने अपील कर रही है, वही राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन की सामुदायिक संगठक अपने कार्यो के साथ साथ नागरिकों को मतदान करने शपथ दिलाकर शपथ पत्र भरवा रहे है।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि इनसे प्रेरित होकर राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन से जुडी महिला समूहो द्वारा मतदाता शपथ भी ली जा रही है। उनके द्वारा लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुये अपने देश की लोकतांत्रिक परमपराओं की मर्यादा को बनाये रखने किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने शपथ ली जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *