छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : वोट बैंक की राजनीति के लिये कांग्रेस हद से ज्यादा नीचे गिरी: संतोष पांडे


राजनांदगांव! भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे कल 24 अप्रैल को राजनांदगांव में आयोजित जनसम्पर्क रैली में शामिल होने के पूर्व गंडई व छुईखदान क्षेत्र का तूफानी दौरा करते हुये कांग्रेस पर तीखां हमला बोलते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति करते-करते कांग्रेस हद से ज्यादा नीचे गिर गयी है और अब देश में जाति के साथ-साथ कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गाॅधी का यह बयान अत्यंत खतरनाक है, जिसमें उन्होंने  कहा कि देश में संपत्तियों का एक्सरे करेंगे। इससे यह बात साफ हो जाती है कि कांग्रेस में तुष्टिकरण की राजनीति सिर चढ़कर बोल रही है और अब देश में फिर से अल्पसंख्यकवाद के नाम पर राष्ट्र की संपत्ति का बंदरबाट होने वाला है, जिससे देश की संप्रभुता खतरे में पड़ जायेगी।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री पांडे ने आगे कहा कि एक तरफ मोदी जी है जो लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करके देश को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना चाहते है, वही कांग्रेस लोगों की कमाई जब्त करके अपना विकास करना चाहती है। श्री पांडे ने स्मरण कराते हुये कहा कि मुसलमानों का देश के संसाधनों पर पहला हक वाला मनमोहन सिंह का बयान अनायास ही नहीं आया था, इसी दौरान कोशिश हो रही थी कि अनुसूचित जाति की सूची में मुसलमानों को भी जोड़ा जावे, सरकारी नौकरियों में मुसलमानों को अलग से 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये, ओबीसी आरक्षण को धर्म के आधार पर बांटकर मुसलमानों को 6 प्रतिशत अलग से दिया जाये। मुसलमानों को संसाधनों पर पहला हक देने का बयान के पूर्व इसकी प्रक्रिया चल रही थी, रिटायर्ड चीफ जस्टीस और कांग्रेस नेता व सांसद रंगनाथ मिश्रा इसी दौरान अपनी रिपोर्ट में लिख रहे थे कि मुसलमानों में भी जातियाॅ है, इसलिये उन्हे भी अनुसूचित जाति माना जाएं एवं उनको भी आरक्षण दिया जायें।
श्री पांडे ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान के ठीक 30 दिन पहले सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आयी थी, जिसमें देश में यह गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की गई थी कि मुसलमानों की हालत दलितों से भी ज्यादा बदतर है। यह विचार कि भारत के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला अधिकार है और गरीबों व हासिये मे रहने वाले एससी, एसटी व महिलाओं की छोटी बचत सहित भारतीयों की सम्पत्तियों को अल्पसंख्यकों के बीच पुर्नवितरीत किया जाना चाहिये, कांग्रेस में गहराई से व्याप्त है। कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कुछ महीने पहले एक भाषण में दोहराया था कि मुसलमानों का देश की संपत्ति पर अधिकार है, और वह यह सब सुनिश्चित करेंगे कि उन्हे यह मिले। यह खतरनाक और विभाजनकारी विचार है, कांग्रेस वोट के खातिर देश के सामाजिक ताने-बाने को तार-तार करने पर तुली है। पूरा क्षेत्र कांग्रेस के इन खतरनाक इरादों से सतर्क रहें।
श्री पांडे ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के सम्पत्ति वितरण को लेकर अमेरिका के शिकागो में दिये गये बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की असली मंशा सामने आ गई है। सबसे पहले कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में और अब सैम पित्रोदा का बयान जिसमें उन्होनें कहा है कि अमेरिका की तरह सम्पत्ति का बंटवारा होना चाहिये, मतलब यह कि अगर किसी के पास 100 रूपये है तो उसे मात्र 45 रूपये ही मिलेंगे, 55 रूपये सरकार ले लेगी। इस तरह कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाते हुये एक खतरनाक खेल-खेलकर चुनाव जीतने की जुगत लगा रही है, जिससे क्षेत्र व देश के लोगों को जागरूक होना होगा। इस दौरान श्री पांडे के साथ छुईखदान व गंडई मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button