कोरबा जिलाछत्तीसगढ़

CG : नोटिस को हल्के में लिया, सस्पेंड किए गए दो टीचर

कोरबा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान अधिकारियों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण 16 अप्रैल को संपन्न हुआ था, जिसमें मतदान अधिकारी दो नियुक्त कर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी। इसके बाद भी वे प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए थे। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की थी।

नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुपस्थित दोनों शिक्षकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने निलंबित किया है। निलंबन की अवधि में दोनों का मुख्यालय बीईओ कार्यालय होगा। जिन दो शिक्षकों को निलंबित किया है, उनमें कोरबा विकास खंड स्थित गवर्नमेंट प्रायमरी स्कूल बासीनखार में सहायक शिक्षक एलबी राजेश कुमार तिवारी व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के गवर्नमेंट प्रायमरी स्कूल पुटुवा के सहायक शिक्षक एलबी कृपाल सिंह मरकाम शामिल हैं।

राजेश कुमार तिवारी को 16 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे से 5.30 बजे तक विद्युतगृह हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-1 कोरबा में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होना था, तो कृपाल सिंह मरकाम को इसी तिथि पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पोड़ी उपरोड़ा में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होना था। प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने पर दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। इसका संतोषप्रद जवाब नहीं मिला।

See also  राजनांदगांव : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल ने आस्था विहीन गरबा आयोजन पर प्रतिबंध लगाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Related Articles

Back to top button