राजनांदगांव : भाजपा नेता सुमीत भाटिया का आरोप, झूठ बोल रहा है निगम प्रशासन
0 वार्ड 19 वर्धमान नगर में सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहीन काम का है मामला
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के शहर उपाध्यक्ष सुमीत सिंह भाटिया ने नगर निगम प्रशासन को आड़े हाथ लेकर आरोप लगाया है कि निगम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में निगम द्वारा सरासर झूठ बोला जा रहा है कि वार्ड 19 वर्धमान नगर में निर्माणाधीन सड़क बाईक शो रूम की वजनी गाड़ियों के आवाजाही से रोड में दरार पड़ी है। बल्कि सच्चाई यह है कि ठेकेदार द्वारा गलत व भ्रष्टाचार तरीके से निर्माण किया जा रहा है। इसलिए सड़क में ना सिर्फ दरार आई है बल्कि निर्माणाधीन सड़क अभी से उखड़ने लगा है। और निगम के अफसर संबंधित ठेकरेदार को बचाने का काम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में ही ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
भाजपा नेता सुमीत का कहना है कि निगम के आयुक्त व अधिकारियों को चाहिए था कि इस सड़क निर्माण कार्य का वर्धमान नगर में जाकर निरीक्षण करें ताकि वहां की वस्तुस्थिति पता चल सके। अपने कार्यालय में एसी में बैठकर भ्रष्ठ ठेकेदार को बचाने निगम द्वारा इस तरह का बयान दिया जा रहा है। सुमीत ने निगम आयुक्त को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नही की गई, तो वह वार्डवासियों के हित में वार्डवासियों के साथ मिलकर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी निगम की होगी।