राजनांदगांव : रेडक्रास की भूमिका मानव सेवा में अहम –डॉ नेतराम नवरतन


विश्व रेडक्रास दिवस में हुए विभिन्न आयोजन

“स्वास्थ्य, मित्रता एवम मानव सेवा में रेड क्रॉस की भूमिका” थीम पर रेडक्रास अधिकारी द्वारा व्याख्यान एवम स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन..
राजनांदगांव – भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजनांदगांव द्वारा कलेक्टर एवम अध्यक्ष संजय अग्रवाल के निर्देशन में आज 8 मई 2024 को जिला अस्पताल राजनांदगांव,मेडिकल कालेज राजनांदगांव, नांदगांव ब्लड सेंटर, लाइफ लाइन ब्लड बैंक एवम बिलासा ब्लड बैंक राजनांदगांव में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन एवम साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग “स्वास्थ्य, मित्रता एवम मानव सेवा में रेड क्रॉस की भूमिका” थीम पर रेडक्रास अधिकारी द्वारा व्याख्यान किया गया।

सीएमएचओ डॉ नेतराम नवरतन ने रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनांट के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर रेडक्रास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनांट  के जन्मदिन को विश्व रेडक्रास दिवस के रुप में मनाया जाता है।  सेवा, स्वास्थ्य एवम मानवता के लिए हमेशा आगे रहती है। साथ ही रेडक्रास सोसायटी डॉ नवरतन ने
रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए दिए गए रक्त को  थैलेसिमिया,सिकलसेल,डिलीवरी,एवं इमरजेंसी एक्सीडेंट केस में जीवन रक्षा के लिए किया जाएगा। रक्तदान को जन अभियान बनाने हर घर रक्तदाता,घर घर रक्तदाता अभियान रेडक्रास संस्था राजनांदगांव द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के ज्यादा से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी रेडक्रास के सदस्य बनने हेतु प्रेरित किया।
प्रदीप शर्मा जिला संगठक सह प्रबंधक सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान का सफल आयोजन किया गया रक्तदान 05 जिला अस्पताल राजनांदगांव, 14 मेडिकल कालेज राजनांदगांव, 21नांदगांव ब्लड सेंटर, 14 लाइफ लाइन ब्लड बैंक एवम 07.बिलासा ब्लड बैंक राजनांदगांव कुल 61 यूनिट रक्तदान हुए जिस लिए अधिकारियो कर्मचारियों के सहयोग से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। रेडक्रास अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य, मित्रता एवम मानव सेवा में रेड क्रॉस की भूमिका” थीम पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे रेडक्रास के माध्यम से सेवा गतिविधी से कैसे जुड़े और अपने आप को सेवा कार्य में समर्पित करे सेवा कर्म किए जाओ तो उसका फल अवश्य मिलता है। प्राथमिक सहायता, आपदा, शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न गतिविधियों में रेडक्रास ने अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है। आने वाले दिनों में रेडक्रॉस की गतिविधियों को और ऊंचाइयों में ले जाने के प्रयासरत रहेंगे।
“स्वास्थ्य विभाग के संतोष चौहान सर ने रेडक्रास मानव सेवा, मानव स्वास्थ्य, मानव सहायता के रूप में कार्य करती है जिसके लिए पूरे विश्व में रेडक्रास सोसायटी सेवा कार्य कर रही है और हर स्कूल, हर कॉलेज में रेडक्रास में विद्यार्थियों का पंजीयन है जिसके लिए सेवा से दिल से जुड़े और खुद प्रेरित होवे।

रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक से फनेंद्र जैन, अभिषेक सिंह, संजीव प्रधान, परंपरा ग्रुप के सदस्य यश शर्मा, लोकेश शर्मा, जिला चिकित्सालय के पी सी जेम्स,  ब्लड बैंक प्रभारी उषा मैडम, जगदीश सोनी, कश्यप जी,  कल्पना मैडम, मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के चुम्मन साहू , रेडक्रास के हेमप्रभा सिंह, मोहनीश साहू, गजेंद्र साहू, खोमेष साहू ने सहयोग किया। साथ ही इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के आर के मांडवी, शैलजा शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, जय राम सिन्हा, रेनू मेश्राम, डी डी साहू एवम अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

प्रदीप शर्मा राजनांदगांव ने बताया  आज के शिविर से थैलेसीमिया मरीजों को निःशुल्क ब्लड मेडिकल कालेज ,जिला अस्पताल एवं नांदगांव ब्लड सेंटर से जीवन रक्षक ब्लड उपलब्ध कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *