CG : गांव में नल जल योजना लेकिन पानी नहीं, ग्रामीणों में रोष

लखनपुर। सरगुजा जिला के विकासखंड लखनपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम बिनीया में पानी की एक एक बूंद के लिए ग्रामीण तरसते नजर आ रहे हैं। बिनिया ग्राम में नल जल योजना से सोलर टैंक और स्ट्रक्चर लगा है और गांव में पाइप लाइन का विस्तार किया गया है और घर-घर के पास नल कनेक्शन भी किया गया है, पर बिनिया के घुटरू पारा में पुराने हैंडपंप में ठेकेदार के द्वारा सबमर्सिबल पंप लगाने से तीन दिन में ही अंदर से हैंड पंप धंस गया, जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है और ग्रामीण एक किमी दूर खेत में कुआं बनाकर दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

भिठ्ठी खार में पाइप विस्तार हुआ है पर उसे सही ढंग से नहीं जोड़ा गयास जिससे जगह जगह से पानी लिकेज कर रहा है। दावत चौक में लगे सौर पैनल और बोर से पानी सप्लाई तो हो रहा है पर नल में टोटी नहीं लगाने से पानी यूंही बह रहा है जिससे सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा, जिससे लोगों को पीने की पानी के लिए तरसना पड़ता रहा है। एसडीओ मुकेश गुप्ता से फोन पर बात करने पर कहा गया कि कल ही मेरे संज्ञान में वहां की समस्या आई है, मैं ठेकेदार को बोल कर एक सप्ताह में सभी समस्याओं का निराकरण करवाता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *