CG : शराब बनाने और बेचने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सामाजिक अपराध अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है । खरसिया क्षेत्र में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया के सतत पर्यवेक्षण पर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस टीम पिछले दो दिनों से लगातार कार्रवाई कर रही है।

आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में थाना खरसिया और चौकी खरसिया की टीम द्वारा खरसिया टाउन के शराब भट्टी के पास संचालित 06 अवैध चकना दुकान के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(च) की कार्रवाई की गई । वहीं आम रास्ते में शराब सेवन कर रहे 14 नशाखोरों पर खरसिया पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 36(च)(1) के तहत कार्यवाही किया गया है।

इसी कड़ी में आज सुबह भोर में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भदरीपाली में प्रायमरी स्कूल के पीछे भदरीपाली का भेषज कुमार डनसेना एक अन्य व्यक्ति को साथ लेकर अवैध भठ्ठी लगाकर महुआ शराब बनाकर बिक्री किया जा रहा है । सूचना पर तत्काल प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल द्वारा थाने के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर व हमराह स्टाफ के साथ मौके पर जाकर कार्रवाई किया गया । पुलिस टीम ने मौके में घेराबंदी कर आरोपी भेषज कुमार डनसेना पिता सुन्दर लाल उम्र 32 वर्ष निवासी भदरीपाली व उसके साथी आरोपी पंचराम केंवट पिता भगउ उम्र 58 वर्ष साकिन परसकोल को चुल्हा (भठ्ठी) बनाकर महुआ शराब बेचते पकड़े । दोनों आरोपियों से 20 लीटर महुआ शराब कीमती ₹4000, शराब बिक्री रकम ₹1150, 04 नग छोटे-बड़े सिल्वर बर्तनों की जप्ती की गई है । आरोपियों के कृत्य पर थाना खरसिया में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में की गई शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक प्रदीप तिवारी, सत्यनारायण सिदार, रमेश कुमार बरेठ शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *