CG : ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक

बलौदाबाजार। राज्य शासन के  निर्देश में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी माह मई-जून 2024 में 21 दिवसीय ग्रीष्मकालिन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर का रूपरेखा तैयार किये जाने हेतु कलेक्टर के  एल चौहान के अध्यक्षता में आज नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण,व्यायाम शिक्षक शिक्षा विभाग,खेल संघ/संस्था, वरिष्ठ खिलाड़ी,व्यायाम शिक्षक (शिक्षा विभाग) एवं ग्रामिण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अंतर्गत चिन्हित 15 स्कूलों शास.उ.मा.वि.लाहोद, अर्जुनी,रिसदा, तरेंगा, गुर्रा, मोपका, नवागांव, सुहेला, रोहरा, जर्वे, छेरकापुर, गुमा,बोरसी, टुण्डरा,असनींद के प्राचार्यों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में 15 मई से 04 जून 2024 तक कुल 21 दिवसीय ग्रीष्मकालिन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए है। उक्त खेलो में ओलम्पिक खेलों को शामिल करते हुए स्थानीय प्रचलित खेलों फुटबॉल, बास्केटबॉल,कबड्डी,साफ्टबॉल, एथलेटिक्स, जूडो, नेटबॉल,लॉनटेनिस, बैडमिंटन, व्हालीबॉल,कराते एवं रग्बी का प्रशिक्षण शिविर प्रातःकाल एवं संध्याकाल में 2-2 घंटे का होगा। उक्त प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को एन.आई.एस. कोच,व्यायाम शिक्षकों,वरिष्ठ खिलाड़ियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय के इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम बलौदाबाजार, विकासखंड मुख्यालय के स्टेडियमों तथा ग्रामिण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अंतर्गत चिन्हित स्कूलों में दिया जायेगा विकासखंड नोडल अधिकारी शिव कुमार बांधे बलौदाबाजार,आलोक मिश्रा कसडोल,शरद कुमार पंसारी भाटापारा, ईश्वर लाल साहू पलारी,हरबंश लाल निषाद सिमगा से सम्पर्क कर खिलाड़ी अपना पंजीयन करा सकेंगे। बैठक में प्रभारी वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर एवं विकासखंड नोडल अधिकारी शिव कुमार बांधे बलौदाबाजार, आलोक मिश्रा कसडोल, शरद कुमार पंसारी भाटापारा, ईश्वर लाल साहू पलारी,हरबंश लाल निषाद सिमगा सहित विभिन्न खेल पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *