CG : सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों ने मंत्री लखनलाल देवांगन को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। सीमेंट उद्योग में समान काम समान वेतन की मांग को लेकर बड़ी संख्या में श्रमिक उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के बंगले पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी. इसके पहले भी श्रमिक मंत्री देवांगन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप चुके हैं.

श्रमिकों ने बताया कि रायपुर एवं बलौदाबाजार के अंतर्गत लगभग 8 सीमेंट उद्योग हैं. इन सीमेंट उद्योगों में ठेका श्रमिकों एवं नियमित सीमेंट बेजबोर्ड के श्रमिकों के वेतन में भारी अंतर है. ठेका श्रमिक एवं सीमेंट बेजबोर्ड श्रमिकों को एक समान काम के लिए नियोजित किया गया है इसलिए ठेका श्रमिकों को भी नियमित बेजबोर्ड श्रमिकों के समान वेतन एवं सुविधां मिलना चाहिए.

श्रमिकों ने कहा, लाइमस्टोन माइंस में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों एवं फैक्ट्री के अंदर कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी दर में भी भारी अंतर है, जबकि माइनिंग एवं फैक्ट्री दोनों सीमेंट निर्माण की प्रकिया में ही संचालित हो रहे हैं इसलिए लाइमस्टोन माइंस एवं सीमेंट फैक्ट्री के अंदर कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों का न्यूनतम मजदूरी दर एक समान होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *