छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव: मधुसूदन, व रमेश पटेल दिल्ली रवाना

राजनांदगांव। भारतीय संसद के इतिहास में रिकॉर्ड तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता नरेंद्र मोदी कल शाम सवा सात बजे देश की 18वीं लोकसभा में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। इस शपथ समारोह के लिये जिला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रण मिला है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिये लोकसभा चुनाव के संयोजक व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल व खैरागढ़ में पार्टी के अध्यक्ष घम्मन साहू आमंत्रण प्राप्त होने के पश्चात् आज शाम दिल्ली रवाना हो गये। ये सभी नेता कल दिनांक 09 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे।