राजनांदगांव : भूपेश बघेल की अमर्यादित भाषा पर खूबचद पारख ने कसा तंज

राजनांदगांव,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मानपुर में दिए बयान पर कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा कि मोदी का नाडा काटने वाले लोगों की बदनीयत जनता देख चुकी है, उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जैसे कद के नेता, जिसे कांग्रेस ने रायबरेली का प्रभार दिया था, इस तरह की ओछी बयानबाजी कर प्रधानमंत्री पद पर तीसरी बार शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी के लिए हल्के शब्दों का उपयोग जनता देख रही है कि चुनाव संपन्न होने के बाद भी भूपेश बघेल ने अपनी हरकतें बंद नहीं की है, उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के पूर्व सीडी कांड में भी भूपेश बघेल का हल्का पन उजागर हुआ था। भूपेश बघेल यह समझ रहे हैं कि चुनाव संपन्न हो चुका है तो कुछ भी कह देंगे तो चल जाएगा,परंतु यह एक निरंतर प्रक्रिया है आपके हल्के शब्दों को जनता ने गहराई से लिया तो आने वाले चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा, उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल स्वयं भाजपा के एक जमीनी कार्यकर्ता से सांसद बने संतोष पांडे से चुनाव हार गए अपनी हार की समीक्षा करने की बजाय सभी कांग्रेसी आज खुशियां मना रहे हैं। श्री खूबचंद ने कहा कि वह अपने राजनीतिक जीवन की 49 वर्षों की यात्रा में पहला चुनाव देख रहे हैं, की हार के बाद भी कांग्रेसी जीत से ज्यादा खुशियां मना रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा जनता ने वोट दिया. अब विषय यह है कि जनता ने वोट क्यों दिया ? तो इसके पीछे समीक्षा करें तो जनता को बेवकूफ बनाकर टकाटक टकाटक कहकर₹100000 का लालच दिया गया, अब जनता समझ चुकी है और अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। श्री खूबचंद पारख ने कहा कि आज कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 10 लोकसभा सीट हार कर अपनी पराजय की खींज मिटाने के लिए मोदी पर हमला कर रही है, परंतु अपने गिरेबा में झांक कर नहीं देख रही है जो उसे आने वाले समय में भारी पड़ेगा।