रायपुर : रोजगारोन्मुखी कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा देकर रोजगार उपलब्ध कराने की योजना
इसी सत्र से एकवर्षीय ट्रेडों में प्रशिक्षण होगा प्रारंभ
विकासखण्ड मुख्यालयों में स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूलों में एक वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए कलेक्टरों से 2-2 ट्रेडों का चयन कर प्रस्ताव मंगाए गये
रायपुर, 18 सितम्बर 2021
स्कूलों तथा आईटीआई में संयुक्त रूप से रोजगारोन्मुखी कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा देकर रोजगार उपलब्ध कराने की योजना के अंतर्गत इसी सत्र से एक वर्षीय ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टरों से सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दो-दो ट्रेडों (एक वर्षीय) का चयन कर प्रस्ताव एक सप्ताह में भेजने कहा गया है। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण श्री अवनीश कुमार शरण ने कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में कहा है कि आवश्यकतानुसार चयनित ट्रेड में परिवर्तन किया जा सकता है।
कलेक्टरों को जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 17 सितम्बर को स्कूलों और आईटीआई में संयुक्त रूप से रोजगारोन्मुखी कौशल विकास तथा व्यावसायिक शिक्षा देकर रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी योजना का शुभारंभ किया गया है। योजनान्तर्गत राज्य के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कलेक्टरों द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर एक-एक आईटीआई एवं स्कूल का चिन्हांकन कर प्रशिक्षण के लिए 3-3 ट्रेडों का चयन किया गया है, जिसमें एक वर्षीय एवं द्विवर्षीय ट्रेड सम्मिलित है। योजना अंतर्गत इसी सत्र से एक वर्षीय ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है। कलेक्टरों को पत्र के साथ योजना का संक्षिप्त विवरण भी भेजा गया है।