छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : दृष्टिहीनों के मसीहा सरलुईब्रेल जंयती के अवसर पर संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन

राजनांदगांव।दृष्टिहीनों के मसीहा सरलुईब्रेल जंयती के अवसर पर संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का शुभारंभ महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य में, बृजकिशोर सुरजन की अध्यक्षता में एवम सीआरसी सेंटर के निदेशक  कुमार राजू, सभापति मधु बंजारे व सुरेश राठी के विशेष अतिथि में हुआ।     महापौर श्रीमती देशमुख ने प्रदेश भर से आये सभी दृष्टिहीन भाईयों एवम बहनों को  ब्रेल जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी दृष्टि नहीं है तो क्या हुआ , भगवान ने आपको कई शक्तियां भी दी है।आप अपने दिव्य दृष्टि से आगे बढ़कर हर बाधाएं दूर कर आगे बढ़ते रहिये।उन्होंने कहा कि सन 2006 से लगातार इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड़ दिव्यांगजनो के साथ ही समाज मे विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।इसी दौरान सीआरसी सेंटर के कुमार राजू द्वारा  दिव्यांगजनो के लिए एक टोलफ्री नम्बर 18005990019 के द्वारा सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक  लेने हेतु इसका शुभारंभ महापौर के हाथों करवाया गया है जिसमे मानसिक रूप से व दृष्टिहीन दिव्यांग भाई अपनी समस्या को अवगत कराकर मदद  प्राप्त कर सकते है।कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात विवाह परिचय सम्मेलन, ब्रेल वाचन, लेखन, शतरंज, लोक व सुगम संगीत, कुर्सी दौड़ एवम प्रश्नमंच का आयोजन किया गया।इसके विजेताओं को व समाज के अलग अलग क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले  चार लोगो का सम्मान कल समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवम राजनांदगांव के विद्यायक डॉ रमनसिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह व जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव के हाथों होगा। प्रदेश भर से आए दृष्टिहीनों के परिवहन की व्यवस्था राजनांदगांव पुलिस विभाग द्वारा की गई है।कार्यक्रम में दृष्टिबाधित विकास संघ के अध्यक्ष वेंकटेश्वर राव, राजेंद्र बेहरा, डी एल देवांगन, ऋषि मिश्रा , नरेंद्र तायवाड़े , राजेश सोनी आदि उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button