छत्तीसगढ़ब्यूरोक्रेसीरायपुर जिला

जिलों के कामकाज की मानिटरिंग के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त, आदेश जारी

छत्‍तीसगढ़ में कई जिलों के प्रभारी सचिवों को बदला गया है। इस संबंध में सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। छत्‍तीसगढ़ प्रदेश के जिलों में विभिन्न विभागों के कामकाज की मानिटरिंग के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की है। अपर मुख्य सचिव से लेकर विशेष सचिव स्तर के 28 आइएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में यह जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि ये अधिकारी उन जिलों के विकास कार्यों, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी मानिटरिंग करेंगे। आदेश में इस बात का भी उल्‍लेख किया गया है कि प्रभारी सचिव जिले में एक बार माह भर में दौरा करेंगे और रिपोर्ट मुख्‍य सचिव को सौंपेंगे।

  • – प्रदेश के 28 जिलों में सीनियर आइएएस को सौंपी गई जिम्मेदारी
  • – अलरमेलमंगई डी को रायपुर का बनाया गया प्रभारी सचिव

छत्‍तीसगढ़ में जिलों के कामकाज की मानिटरिंग के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त, आदेश जारी

  • – प्रदेश के 28 जिलों में सीनियर आइएएस को सौंपी गई जिम्मेदारी
  • – अलरमेलमंगई डी को रायपुर का बनाया गया प्रभारी सचिव

प्रभारी सचिव जिलों की उन योजनाओं में समन्वय का भी काम करेंगे, जिनमें मंत्रालय स्तर पर किसी तरह की दिक्कत आ रही है। शासन स्तर पर क्लियरेंस में प्रभारी सचिव की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाएगी। इसके साथ ही वे जिलों की बैठक और महत्वपूर्ण योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट भी तैयार करेंगे।

यह रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से मुख्य सचिव को सौंपी जाएगी। एसीएस रेणु पिल्ले को धमतरी, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को बिलासपुर, एस. भारतीदासन को राजनांदगांव और सिद्धार्थ कोमल परदेशी को दुर्ग जिले की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रायपुर का प्रभारी सचिव अलरमेलमंगई डी को बनाया गया है।

See also  रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और राशि का वितरण

प्रभारी आइएएस-जिला

  • रेणु पिल्ले- धमतरी
  • मनोज पिंगुआ- सरगुजा
  • मनिंदर कौर द्विवेदी- महासमुंद
  • गौरव द्विवेदी- बिलासपुर
  • रीता शांडिल्य- बेमेतरा
  • सिद्धार्थ कोमल परदेशी- दुर्ग
  • निरंजन दास- रायगढ़
  • प्रसन्‍ना आर.- कबीरधाम
  • अन्बलगन पी.- कोरबा
  • अलरमेलमंगई डी.- रायपुर
  • धनंजय देवांगन- जांजगीर-चांपा
  • एस. प्रकाश- कोरिया
  • टोपेश्वर वर्मा- बलौदाबाजार
  • एनएन एक्का- मुंगेली
  • अंकित आनंद- बालोद
  • पी. दयानंद- सूरजपुर
  • सीआर प्रसन्‍ना- जशपुर
  • एस. भारतीदासन- राजनांदगांव
  • शम्मी आबिदी- कांकेर
  • हिम शिखर गुप्ता- गरियाबंद
  • कैसर अब्दुल हक- पेंड्रा-गौरेला-मरवाही
  • यशवंत कुमार- बीजापुर
  • नीरज बंसोड- सुकमा
  • डा. प्रियंका शुक्ला- कोंडागांव
  • किरण कौशल- दंतेवाड़ा
  • तंबोली अय्याज फकीरभाई- बस्तर
  • अवनीश कुमार शरण- बलरामपुर
  • कार्तिकेय गोयल- नारायणपुर

Related Articles

Back to top button