रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: आज से 25 जून तक कैंसिल रहेंगी ये 18 ट्रेनें, यहां चेक कर लें लिस्ट
Indian Railways: अगर आप ट्रे्न से सफर करते हैं तो आपके लिए एक लेटेस्ट अपडेट हैं। दरअसल, बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य 20 जून से 26 जून तक किया जाना है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने इस लाइन पर चलने वाली 18 ट्रेनों को 19 से 25 जून तक के लिए रद कर दिया है। एक साथ 16 एक्सप्रेस और दो लोकल ट्रेनों के हफ्ते दिन तक रद होने से जयपुर, ओडिशा, दिल्ली, उप्र, बिहार आदि राज्यों में जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं छात्रों के आंदोलन के प्रभाव के कारण 21 जून को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को रद करने की घोषणा की है।
आज से ये ट्रेनें रहेंगी रद
बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद शनिवार 19 जून से 25 जून तक रद की गई है। इसी तरह चिरिमिरी से रवाना होने वाली चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 26 जून,उदयपुर से रवाना होने वाली उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 25 जून को रद रहेगी। शालीमार से रवाना होने वाली शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 26 जून, वलसाड से रवाना होने वाली वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 23 जून,पुरी से रवाना होने वाली पुरी-वलसाड एक्सप्रेस 26 जून, बीकानेर से रवाना होने वाली बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 19 जून, पुरी से रवाना होने वाली पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 22 जून, दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 21 जून, जम्मूतवी से रवाना होने वाली जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 23 जून,दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 20, 23 और 25 जून, निजामुद्दीन से रवाना होने वाली निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 21, 24 और 26 जून, दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 22 और 24 जून, नौतनवा से रवाना होने वाली नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 24 और 26 जून, दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 19 और 21 जून, कानपुर से रवाना होने वाली कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 20 और 22 जून, बरौनी से रवाना होने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 19 से 26 जून, गोंदिया से रवाना होने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 20 से 27 जून तक रद की गई है।पूर्व मध्य रेलवे में हो रहे छात्र आंदोलन के प्रभाव के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली दो ट्रेनों को सुरक्षा के लिहाज से रेलवे प्रशासन ने रद कर दिया है। रद ट्रेनों में सिकंदराबाद से रवाना होने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस शनिवार को रद रही, वहीं दरभंगा से रवाना होने वाली दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस भी 21 जून को भी रद रहेगी।